Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick

मेकअप और लुक का अहम हिस्सा है लिपस्टिक”. मेकअप के साथ ही आउटफिट को भी बेहतरीन लुक देने में आपकी लिपस्टिक का बहुत बड़ा योगदान होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान तरीके जिन्हें अपनाकर आपको अपनी लिपस्टिक को बार-बार टचअप नहीं देना पड़ेगा। यहां तक की किसी इंटेंस किस के बाद भी नहीं… है ना बेहतरीन आइडिया…

इक्सफोलिएशन है जरूरी

Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick

अगर आपके होंठ सूखे और फटे हुए हैं तो कोई भी लिपस्टिक उस पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगी। ऐसे में अपनी लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सबसे अहम है कि आप उसे इक्सफोलिएट करें यानी जिस तरह से स्क्रब के जरिए स्किन की गहराई से सफाई होती है उसी तरह से होंठों के डेड स्किन को हटाने के लिए इक्सफोलिएशन जरूरी है।

लिप लाइनर का करें इस्तेमाल

Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick

लिप पेंसिल में लिपस्टिक की तुलना में ज्यादा वैक्स होता है जिस वजह से वह हमारे होंठों पर एक बैरियर बना देते हैं और लिप कलर होंठों के बाहर नहीं निकलता। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे लिप लाइनर का इस्तेमाल करें जिसका शेड आपकी लिपस्टिक से मैच करता हो या फिर आप न्यूड कलर का लिप लाइनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

लिप प्राइमर लगाएं

 

 Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick
जी हां..हमारी स्किन की तरह ही लिप्स के लिए भी प्राइमर बेहद अहम है। इसका इस्तेमाल लिप लाइनर, लिपस्टिक और लिप ग्लॉस लगाने से पहले करना चाहिए। प्राइमर का इस्तेमाल करने से होंठ की सतह स्मूथ हो जाती है जिससे लिपस्टिक बाहर नहीं फैलती।

टीशू पेपर का करें इस्तेमाल

 

Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick
woman applying lipstick,close-up
अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक स्म्ज ना हो यानी लगाने के बाद फैले नहीं तो इसका सबसे बड़ा सीक्रेट है ब्लोटिंग। टीशू पेपर को होंठों के बीच कुछ देर तक दबाकर रखें। ऐसा करने से लिप्स पर मौजूद अतिरिक्त तेल निकल जाएगा।उसके बाद होंठों पर लिपस्टिक लगाएं।

लगाने का सही तरीका

Applying Lipstick, Makeup Tips, Lifestyle, Kiss Proof Lipstick

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक दिन भर परफेक्ट बनी रहे तो इसके लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। लिपस्टिक से सीधे होंठों पर एक ही मोशन में लिप कलर लगाने की बजाए अगर आप ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो फिनिशिंग भी बेहतर होगी और लिपस्टिक देर तक होंठों पर टिकी रहेगी।