red fort

यूक्रेन के राजदूत से झपटमार की खबर सामने आई है। सुबह के वक्त राजदूत लाल किले के पास घूमने गए थे। उसी वक्त उनके साथ यह घटना घटी। उन्होंने तस्वीरें खींचने के लिए अपना फोन निकाला तभी एक युवक ने सेल्फी लेने के नाम पर उनका आईफोन झपटकर फरार हो गया।

घटना लालकिले के पास अंगूरी बाग़ की है। यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा बीती 20 सितंबर की सुबह घूमने निकले थे। युवक 20 वर्षीय बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उनकी सरकारी कार मौका-ए-वारदात से करीब एक किलोमीटर दूर पार्क थी।

जब वे लालकिले के बगल में अंगूरी बाग़ पहुंचे तो उन्होंने वहां एक लड़के को देखा। उसने राजदूत इगोर पोलिखा के साथ सेल्फी खींचने के लिए कहा और इसी बहाने उनका फ़ोन अपने हाथ में ले लिया और फोन लेकर वहां से फरार हो गया।

उन्होंने ईमेल के जरिए गृह मंत्रालय और दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से इस मामले की शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को भागते हुए लड़के का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

लालकिले के आसपास दिखने वाले संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में करीब 100 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।