Madhur Bhandarkar, CM Yogi, Padmawati, Historical Movie, Keshav Prasad Maurya,

लखनऊ. फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की. ये मुलाकात एनेक्सी में हुई. मधुर भंडारकर ने सीएम योगी से यूपी में फिल्म को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की। ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली.

करीब 30 मिनट तक हुई इस बातचीत में मधुर मंडारकर ने सीएम से मुलाकात के दौरान यहां के इतिहास पर फिल्म बनाने की बात की। सूत्रों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद्मावति को जवाब देने के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने को कहा है। जिसमें सही इतिहास को बताया जा सके।

मधुर भंडारकर ने कहा- “फिल्म सिटी का सपना हर व्यक्ति का है। जिसे पूरा करने के लिए योगी जी ने आश्वस्त किया है। यूपी फिल्म सिटी बनाने को काम तेजी से चल रहा है।ठ

वहीं, सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है- “ये एक शिष्टाचार भेंट थी। भेंट के दौरान यूपी में फिल्म उद्योग पॉलिसी को बहुत सराहा गया है। इसके पहले मधुर भंडारकर चुनावों के दौरान भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।”

यूपी में भी हो रहा है ‘पद्मावती’ का विरोध

-संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का देशभर में विरोध चल रहा है। यूपी में फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है।
-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ​’पद्मावती’ फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा था- “जब तक पद्मावती फिल्म के विवादित हिस्से को नहीं निकाला जाएगा, तब तक हम यूपी में फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे।” बता दें, पद्मावती पर जारी विवाद के बीच फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
-बता दें कि मधुर भंडारकर ने ‘पद्मावती’ फिल्म का समर्थन किया है।