Sedan to be launch in 2018, Figo Aspire, Toyota Yaric Ativ, mercedes benz,

नई दिल्ली, भारतीय कार बाजार में इस साल कई बड़े लॉन्च होने जा रहे हैं, ऑटो एक्सपो शुरू होने को है ऐसे में सभी को इंताजर है नए मॉडल्स के आने का, ऑटो एक्सपो के बाद भी गाड़ियों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी रहेगा। आइये जानते हैं इस साल कौन-कौन सी कारें लॉन्च होंगी।

फीगो एस्पायर

Sedan to be launch in 2018, Figo Aspire, Toyota Yaric Ativ, mercedes benz,
कीमत: 5.60 लाख रूपए से शुरू (अनुमानित)
फोर्ड फीगो एस्पायर के फेसलिफ्ट अवतार को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। भारत में इसे इस साल उतारा जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट फीगो एस्पायर की ग्रिल, हैडलैंप्स, बंपर और व्हील में बदलाव नज़र आएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक 3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे सकती है। इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर ड्रैगन सीरीज इंजन दे सकती है। डीज़ल वेरिएंट में पहले वाला इंजन मिलेगा।

टोयोटा येरिस एक्टिव

Sedan to be launch in 2018, Figo Aspire, Toyota Yaric Ativ, mercedes benz,
कीमत: 8 लाख रूपए से शुरू (अनुमानित)
टोयोटा येरिस एक्टिव का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो, स्कोडा रैपिडऔर हुंडई वरना से होगा। येरिस सेडान को भारत में लॉन्च कर कंपनी यहां के मास मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। टोयोटा की इटियॉस सेडान को यहां ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, येरिस एक्टिव के साथ कंपनी नया दांव खेलने जा रही है। भारत आने वाली येरिस एक्टिव में इटियॉस वाले इंजन दिए जा सकते हैं।

मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास

Sedan to be launch in 2018, Figo Aspire, Toyota Yaric Ativ, mercedes benz,
कीमत: 1.20 करोड़ रूपए(अनुमानित)
इस साल लॉन्च होने वाले फेसलिफ्ट मॉडलों की लिस्ट में मर्सिडीज़ एस-क्लास का नाम भी शामिल है। फेसलिफ्ट एस-क्लास में अल्ट्रा रेंज हाई बीम हैडलैंप्स, नए बंपर, नई ग्रिल और एलईडी ट्रीटमेंट वाले टेललैंप्स मिलेंगे। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फेसलिफ्ट एस-क्लास के एस 560 4मैटिक वेरिएंट में पावरफुल वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 469 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। एस 63 एएमजी 4मैटिक प्लस वेरिएंट में 4.0 लीटर का बायटर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा। एस 350डी 4मैटिक वेरिएंट में 2.9 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 286 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देगा। एस 400डी 4मैटिक वेरिएंट में 2.9 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 340 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा।