वाराणसी, 15 सितम्बर 2021

यूपी के पूर्व मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार जाति-धर्म देखकर माफिया पर कार्रवाई कर रही है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद मुलसमान हैं, इसलिए बाहुबली हैं। बृजेश सिंह को भाजपा ने एमएलसी बनाया, धनंजय सिंह की पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया तो वो बाहुबली नहीं हैं। भाजपा के साथ आ गए तो बृजेश सिंह और धनंजय सिंह सज्जन हो गए। कौन माफिया है और कौन ईमानदार, यह तय करना अदालत का काम है। अदालत उन्हें सजा देगी।

वाराणसी में मीडिया से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि जबतक तहसीदार से मिलने वाला जाति का ठप्पा बंद नहीं होगा जातिवाद बंद नहीं होगा। तहसील से ठप्पा मारकर मिलता है कि कौन ब्राह्मण है, कौन राजभर और कौन यादव है। ओमप्रकाश राजभर प्रदेश सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को लूट रही है। महंगाई बढ़ रही है। आम जन मानस कराह रहा है। हम चार विधायक हैं। भाजपा की अर्थी को चारों विधायक कन्धा देंगे। रामनाम सत्य कहकर सबको बताएंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी मोर्चा की सरकार बनते ही घरेलू बिजली पांच साल माफ होगी। शिक्षा नीति लागू कर अमीर गरीब की पढ़ाई समान करेंगे। एक से लेकर बीए तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। महीने में मिलने वाला राशन बीस किलो से बढ़ाकर 50 किलो किया जाएगा। पूर्वांचल अलग राज्य बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। गरीबों को मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश में शराब बंदी लागू की जाएगी। ये पहली प्राथमिकता है।