वाराणसी, 1 सितम्बर 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली से इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की 125 वीं जयंती समारोह का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने उनके सम्मान में 125 रुपये का चांदी का सिक्का भी जारी किया।

वाराणसी स्थित इस्कॉन मंदिर में सभी पदाधिकारियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। श्रील प्रभुपाद के आध्यात्मिक, सामाजिक एवं मानवीय सेवाओं के बारे में पीएम के विचारों से भक्तगण अभिभूत दिखे। पीएम ने जब यह कहा कि श्रील प्रभुपाद ने भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं, भारत के शांति एवं सद्भावना संदेश को थोड़े ही समय में पूरे संसार में प्रसारित करने का अनुकरणीय कार्य किया है, तब स्थानीय भक्तों ने जयश्री कृष्णा के घोष से उनका अभिवादन किया। मंदिर के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने बताया कि यह पूरे इस्कॉन परिवार के लिए बहुत ही हर्ष का पल है। इस अवसर पर मंदिर के प्रभारी मनीष प्रभु दास, साक्षी मुरारी दास, प्रभु किशन दास आदि मौजूद थे।