रुद्रपुर, 15 सितम्बर 2021

आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आम आदमी के सपनों की सरकार बनेगी। जिसमें पूंजीपतियों के नहीं, बल्कि गरीब जनता के हितों को ध्यान में रखकर हर निर्णय लिए जाएंगे। जनता के मुद्दों को लेकर पार्टी धरातल पर काम कर रही है। यही कारण है कि केजरीवाल की पार्टी ने महज कुछ ही सालों में जनता के दिलों पर राज करने का काम किया है।

कोठियाल बुधवार को रविंद्रनगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति बना ली है। एक सवाल के जवाब में कोठियाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ना चुनाव लड़ने की तैयारियों के दृष्टिगत उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस का सालों पुराना इतिहास रहा है, लेकिन नौ सालों में केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्यों में अपनी पकड़ बना ली है। इससे पहले पहली बार नगर आगमन पर आप कार्यकर्ताओं ने कोठियाल का जोरदार स्वागत किया।

मंच पर बैठने को पूर्व जिलाध्यक्ष का हंगामा

आम आदमी पार्टी के सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान आप की पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा यादव को मंच पर नहीं बुलाने से उनका पारा चढ़ गया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया। हुआ यूं कि जैसे ही पार्टी के सीएम चेहरा अजय कोठियाल मंच पर पहुंचे, पूर्व जिलाध्यक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पिछले कई सालों में पार्टी में सक्रिय रहने के बाद भी मंच पर जगह नहीं मिलना उनके लिए अपमानजनक है। जबकि मंच पर कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए कुछ नहीं किया। पार्टी की पूर्व पदाधिकारी के हंगामे को देख कोठियाल ने डैमेज कंट्रोल करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष को समझाया और मंच पर स्थान दिया।

अनर्गल बयानबाजी नहीं करने की हिदायत

आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा अजय कोठियाल ने पार्टी पदाधिकारियों को भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बेहद संजीदा व्यक्ति हैं। पार्टी का चुनाव लड़ना एवं राजनीति करने का अलग तारीका है