उत्तराखंड, 2 जून 2021

डीआरडीओ की ओर से हल्द्वानी में तैयार किया गया पांच सौ बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सेंटर का वचुअर्ल उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड, 125 आईसीयू एवं वेंटिलेटर के साथ ही बच्चों के लिए अलग वार्ड और उनके अभिभावकों के लिए भी अलग से रहने की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में न केवल कोरोना के मरीजों का इलाज होगा बल्कि इसमें ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है। डीआरडीओ ने इस कोविड केयर सेंटर को मात्र तीन सप्ताह में तैयार किया है और अब इसका संचालन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हल्द्वानी में यह एक महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। तीसरी लहर से निपटने में भी यह सेंटर मददगार साबित होगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी में कोविड केयर सेंटर के बनने से मरीजों को सुविधा होगी। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के हर संभव प्रयास कर रही है। तीसरी लहर से निपटने के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर एवं अन्य आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है। हल्द्वानी में इस कोविड केयर सेंटर के बनने से कुमाऊं मंडल के लोगों को इलाज में सुविधा होगी। जो भी मरीज इलाज के लिए आंएगे उन्हें उचित इलाज दिया जाएगा।