देहरादून, 10 जुलाई 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा दिया कि युवा नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा। धामी ने चारधाम और कांवड़ यात्रा को लेकर उनसे परामर्श मांगा और केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिए आमंत्रित भी किया। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी दी। बताया कि राज्य सरकार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियां भी लगभग पूरी हैं, लेकिन कोविड के चलते अभी तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि जुलाई से तीसरे हफ्ते से कांवङ यात्रा भी प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने दोनों ही यात्रा को लेकर मोदी से परामर्श भी मांगा। धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में दूसरे चरण में लगभग 109 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने हैं। उन्होंने इन कार्यों के शिलान्यास के लिए मोदी से प्रत्यक्ष अथवा वर्चुअल करने के लिए समय भी मांगा। उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग पर आभार भी जताया।

कुमाऊं में एम्स की स्थापना का आग्रह
सीएम धामी ने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है। कोविड महामारी से लड़ाई में इसकी बङी भूमिका रही है। उन्होंने राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमायूं मंडल में भी इसी प्रकार के एम्स की स्थापना करने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी।

सवा घंटें तक मोदी से की चर्चा
मुख्यमंत्री धामी को पीएमओ की तरफ से शिष्टाचार भेंट के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित था, लेकिन पीएम मोदी के साथ लगभग सवा घंटें तक राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। धामी पौने बारह बजे पीएम आवास में मोदी से मिलने पहुंचे और लगभग सवा घंटें की चर्चा के बाद वहां से वापस लौटे। सीएम ने निर्धारित समय से एक घंटा से भी अधिक समय देने पर पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि यह उत्तराखंड की जनता के प्रति प्रधानमंत्री के लगाव एवं चिंतन को दर्शाता है।

लखवाड़ परियोजना को मिले मंजूरी
सीएम ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय महत्व की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति से मंजूरी दिलाने का अनुरोध भी किया। कहा कि 300 मेगावाट की इस परियोजना से यमुना नदी में जल उपलब्धता बढ़ेगी और छह राज्यों यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के लोग भी लाभान्वित होंगे। इस परियोजना को सभी स्वीकृतियां प्राप्त हैं, लेकिन सिर्फ कैबिनेट समिति की मंजूरी का इंतजार है।

राष्ट्रपति कोविंद से मिले धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। दोपहर धामी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उनसे शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।