vijay-singh-meena-ig

वाराणसी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ‘BHU’ में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुए हंगामे और पुलिस द्वारा कैंपस में घुसकर छात्राओं पर लाठीचार्ज किये जाने के मामले में तीन केस दर्ज किये गए हैं।

बता दें की आईपीसी की धारा 354 के तहत एक केस छात्राओं द्वारा दर्ज कराया गया है। जबकि सुरक्षा के अधिकारियों द्वारा दो केस छात्रों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है।

जबकि तीसरा केस पुलिस के खिलाफ दर्ज कराया गया है। BHU मामले में इस बात की जानकारी सोमवार 25 सितम्बर को IG लॉ एंड ऑर्डर विजय सिंह मीना द्वारा दी गई।

IG LO ने ये भी कहा कि वर्तमान में स्थिति फिलहाल सामान्य है।
DM वाराणसी ने दिए BHU गार्ड्स की वर्दी बदलने के आदेश-
BHU में छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में डीएम वाराणसी ने खासा सख्त रुख अपनाया है।

DM वाराणसी ने एक बड़ा आदेश दिया है। बता दें कि डीएम वाराणसी ने BHU प्रशासन को गार्ड्स की वर्दी बदलने के आदेश दिए हैं। जिससे गार्ड्स और पुलिस के बीच के अंतर को साफ़ किया जा सके।

इसके लिए वाराणसी डीएम ने BHU प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है।डीएम ने ये भी कहा है कि 48 घंटे के बाद भी अगर कोई गार्ड पुरानी वर्दी में नज़र आया तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जायेगा।