स्वतंत्रता दिवस

कैंडी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय टीम ने कैंडी में झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया। कप्तान विराट कोहली ने झंडा फेहराया। बीसीसीआई ने ध्वजारोहण का वीडियो जारी किया है। इस दौरान टीम के हेड कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद रहे।

वीडियो देखें

एक दिन पहले ही टीम इंडिया ने 85 साल में पहली बार विदेश में क्लीन स्वीप किया है। पल्लेकले टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया श्रीलंका पर पारी और 72 रनों से जीत दर्ज की थी।

विराट दूसरे स्थान पर पहुंचे
कोहली 29 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले 29 मैचों में सबसे ज्यादा वॉ और पोंटिंग के बाद दूसरे सफल कप्तान कोहली बन गए हैं। कोहली ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है और इस दौरान उनकी कप्तानी में भारत ने कुल 19 मैचों में जीत दर्ज की है।

कोहली दुनिया के सिर्फ दूसरे कप्तान हैं। स्टीव वॉ और पोंटिग दोनों के नाम पहले 29 टेस्ट मैचों में 21 मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है और पहले 29 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दोनों पूर्व कप्तान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं।

कोहली की कप्तानी में कुल 29 मैच में भारत ने 19 में जीत, 3 में हार और 7 मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए हैं। कोहली की कप्तानी की जीत का प्रतिशत 65.51 रहा है।

भारत ने कोहली की कप्तानी में ज्यादातर मैच भारतीय उपमहाद्वीप में खेले हैं और कोहली की असली परीक्षा अभी बाकी है। भारत को इस साल पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड का दौरा करना है और इन दौरों पर कोहली की बतौर कप्तान बड़ी अग्निपरीक्षा होगी।