विशाल सिक्का ने IT कंपनी इंफोसिस के CEO-MD पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। सिक्का को कंपनी के एक्जिक्यूटिव Vice-Chairman के पद पर नियुक्त किया गया है। तो वहीँ सिक्का की जगह प्रवीण राव को अंतरिम CEO-MD बनाया गया है।

इस विवाद का कारण पूर्व चीफ फाइनेंनशियल ऑफिसर राजीव बंसल को दिया गया हर्जाना भत्ता है माना जा रहा यही। कंपनी ने बंसल को 24 महीने की सैलरी कंपनी छोड़ते वक्त दी थी। इंफोसिस के संस्थापकों तथा कंपनी के निदेशक मंडल के बीच फरवरी में विवाद सामने आया था। उस वक्‍त कंपनी के सह संस्थापक नारायण मूर्ति ने कार्यकारियों के वेतन तथा कामकाज के संचालन को लेकर सवाल खड़ा किया था।

नारायण मूर्ति समेत अन्य फाउंडर्स ने विशाल सिक्का समेत कुछ शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से मिल रही सैलरी और हर्जाने पर सवाल खड़ा कर इंफोसिस बोर्ड के सामने सवाल किया था।

फाउंडर्स और कंपनी बोर्ड के विवाद को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को इंफोसिस ने कहा था कि उसने नारायण मूर्ति और अन्य फाउंडर्स से संवाद के लिए लॉ फर्म की सेवाएं ली है जिससे फाउंडर्स और कंपनी के बीच सभी संवाद पूरी पारदर्शिता के साथ सामने रखे जा सकें।