whatsapp_payments_

Whatsapp अब सिर्फ Instant Messaging App नहीं है बल्कि अब यह वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह उभर रहा है. हालांकि इसे दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कहा जाता है. लेकिन आए दिन जिस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं इससे साफ है कि यह वन स्टॉप सॉल्यूश बन रहा है. हाल ही में व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है.

Whatsapp ने अब भारतीय यूजर्स के लिए Payment फीचर की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है. यह फीचर फिलहाल Whatsapp के Beta Build में है और यह अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी काफी पहले से UPI के लिए भारतीय बैंकों जैसे SBI, ICICI, HDFC बैंक और AXIS बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है.

बीटा टेस्टर्स के मुताबिक Whatsapp में UPI पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है और Whatsapp के यूजर इंटरफेस में कई बैंकों का सपोर्ट दिया गया है. Whatsapp Beta पर नजदीक से नजर रखने वाले WABetainfo के मुताबिक ये फीचर iOS और Andriod स्मार्टफोन्स के लिए आना तय है.

WhatsApp पर UPI पेमेंट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर यूजर्स शेयर कर रहे हैं. इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में एक अकाउंट, चैट्स और नोटिफिकेशन्स के नीचे पेमेंट ऑप्शन मिलेगा जहां टैप करके पैसे भेज सकते हैं. इस फीचर को WhatsApp Payments के नाम जाना जाएगा.

जैसे किसी Whatsapp कॉन्टैक्ट्स को फोटोज या वीडियोज भेजते हैं वैसे ही पैसे भेजने के लिए आपको अटैच्मेंट्स पर क्लिक करना होगा और यहां आपको फोटो, वीडियो, लोकेशन के अलावा पेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसकी लिमिट क्या होगी और ट्रांजैक्शन काम कैसे करेगा.

व्हाट्सऐप में इस फीचर के आने के बाद स्वदेशी कंपनी पेटीएम को टक्कर मिल सकती है. हालांकि व्हाट्सऐप से पहले ही Hike मैसेजिंग ऐप में भी पेमेंट सर्विस की शुरुआत की गई है. इसके अलावा गूगल ने भी हाल ही में UPI बेस्ड पेमेंट्स के लिए Tez ऐप लॉन्च किया जो भारत में काफी पॉपुलर भी हुआ. अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस फीचर को लोग कितना यूज करते हैं.