Xiaomi-Mi-Mix-2-

बस 1 घंटा और… आज चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज Xiaomi भारत में अपना बेजल लेस स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. ये लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित किया गया है. 12 बजे इस इवेंट की शुरुआत होगी. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन लॉन्च के साथ कुछ नए ऑफर्स का भी ऐलान किया जाएगा. पिछली बार कंपनी ने जब Mi A1 लॉन्च किया था तो एक्स्ट्रा डेटा दिया था और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.

कुछ महीने के अंदर लॉन्च होने वाला Mi सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन है. चूंकि कंपनी ने अपना फ्लगैशिप MI 6 को भारत में नहीं लॉन्च किया है, इसलिए इस स्मार्टफोन से लोगों को काफी उम्मीदे हैं.

चीन में ये स्मार्टफोन को पिछले महीने ही लॉन्च किया जा चुका है और तब ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया था कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.99 इंच का है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसका एक स्पेशल एडिशन वैरिएंट भी है जिसकी बॉडी सिरैमिक की बनी है.

इसकी कीमतों को लेकर अभी अटकलें लगाई जा रही हैं.भारत में इसकी संभावित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है. बस 1 घंटे में इसकी कीमतों का खुलासा हो जाएगा.

चीन में इस स्मार्टफोन के अलग अलग वैरिएंट्स लॉन्च हुए हैं. फिलहाल ये साफ नहीं है कि भारत में इसका कौन सा वैरिएंट लॉन्च होगा. लेकिन कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो इसका एक ही वैरिेएंट लॉन्च किया जा सकता है.

Mi Mix 2 पिछले स्मार्टफोन की तुलना में पतला है. यह सुपर ब्लैक कलर वैरिएंट में एवेलेबल होगा जिसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर 18K गोल्ड प्लेटेड रिंग होगी.