xiaomitv

Xiaomi ने आज दिल्ली के एक इवेंट में Redmi Note 5 और Note 5 Pro के साथ Mi TV 4 (55 इंच) को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये एक सिक्के जितना पतला है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का सबसे पतला LED TV है.

Mi TV 4 का मेजरमेंट 4.9mm है और दावे के मुताबिक ये iPhone 7 से भी 30 फीसदी तक पतला है. Mi TV 4 में फ्रेमलेस डिजाइन दिया गया है. साथ ही इसमें 10 स्पीकर के साथ Mi TV बार, 2 वायरलेस रियर सैटेलाइट स्पीकर और एक सबवूफर इंटीग्रेट किया गया है.

ये मॉडल 2 अप-फायरिंग स्पीकर के साथ Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. जो कंपनी के दावे के मुताबिक, बेहतरीन 3D साउंड एक्सपीरियंस देता है. Mi TV 4 एक मॉड्यूलर डिजाइन के साथ आता है. यानी इसे भविष्य में अपग्रेड किया जा सकता है. इस मॉडल में Mi पोर्ट दिया गया है जो Mi TV Bar को डिस्प्ले से जोड़ता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, Ethernet, HDMI और USB का सपोर्ट दिया गया है.

Xiaomi Mi TV 4 के इस मॉडल में ट्रांसपैरेंट स्टैंड भी दिया गया है. इससे Mi TV 4 दीवार में बिना लटकाए ही हवा में तैरता हुआ प्रतीत होता है. कंपनी ने इस मॉडल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड रिकंमडेशन्स UI पैचवॉल नाम से दिया है. इसमें 1.8GHz की स्पीड वाला Cortex-A53 क्वाड-कोर CPU दिया गया है. साथ ही इसमें Mali-T830 इमेज प्रोसेसर भी दिया गया है.