yogi and uma bharti

गंगा संरक्षण कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ करेंगे बैठक। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ये बैठक सुबह 10.30 से 12 बजे तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गंगा की सफाई से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9.30 बजे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से भी मुलाकात करेंगे, ये मुलाकात सीएम आवास पर होगी। यह मुलाकात किस मुद्दे पर हो रही है, ये अभी तय नहीं है।

आपको बता दें कि इससे शुक्रवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस राशि में 1000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी और बाकी राशि बिहार और झारखंड की ओर से खर्च की जायेगी।

उन्होंने बताया कि हम पारिस्थितिकी के अनुकूल बांधों के निर्माण करने में विश्वास रखते हैं और प्रयास यही होगा कि बांध बनाने के क्रम में कोई भी नदी पूरी तरह समाप्त न हो जाए। बांधों का निर्माण ऐसे किया जाना चाहिये, जिससे पानी का प्रवाह बारहमासी होता रहे।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिये 1200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो गंगा की पुरानी और नयी योजनाओं में खर्च किये जायेंगे। वहीं गंगा के मुद्दे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह शनिवार को मुलाकात करेंगी।