उत्तरप्रदेश, 28 अप्रैल 2021

रोहित सक्सेना जो कि ताईक्वोंडो के पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी और कई बार अपने वेट के UP champion रहने के साथ कोरिया से IInd DAN balck belt है .. देश की कई खेल संगठनो ( ताईक्वोंडो, बॉक्सिंग और बॉड़ी बिल्डिंग) के चेयरमैन और अध्यक्ष होने के साथ 21 वर्षो मे मीडिया के शुरूआती पद से Group CEO तक का मुकाम हासिल कर चुके l आज Asia Pacific chamber of commerce” & *”COMMONWEALTH VOCATIONAL UNIVERSITY, TONGA”* द्वारा उन्हे Asia Pacific Excellence Awardकी *#Most_promising_Personality_of_Year* के लिए चुना गया l
गौरतलब है कि उनको ये आवार्ड उनके द्वारा खेल संगठनो ,खिलाडियो और खास कर इस कोविड काल मे ज़रूरतमन्दो तक हर संभव प्रयास कर उनको मदद पहुचाने के लिए दिया जा रहा l
रोहित भारत सरकार की मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट स्किल कोंसिल के वारिष्ठ सलाहकार भी हैं , उन्होने ने Asia Pacific chamber of commerce को धन्यवाद देने के साथ ये भी विश्वास दिलाया कि उनकी लोगो के काम आने की मुहिम यूँ ही चलती रहेगी l लोग बहुत ज़रूरी हो तभी बाहर निकले और covid प्रोटोकाल का पालन करें , ये संदेश भी दिया ल