खुदखुशी

पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन कर रहे हैं किसानों ने कर्जमाफी और उपज के उचित मूल्य की मांग को लेकर मध्य प्रदेश में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। इस दौरान छह जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत हुई थी, जबकि बाद में एक किसान की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी।

फिर भी मध्य प्रदेश में किसानों की खुदखुशी करने की घटना लगातार बढ़ रही है, गुरुवार को दो किसानों की खुदकुशी करने की खबर आई है। 6 जून के बाद से 17 किसानो ने खुदखुशी की है।

सुबह ही राज्य के सागर जिले के बसहरी गांव में 50 वर्षीय किसान ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। किसान आत्महत्या करने से पहले एक पत्र लिख कर गया है, जिसमें उसने साहूकार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। छतरपुर जिले के नारायणपुर गांव निवासी महेश तिवारी ने भी 90000 रुपये के कर्ज से परेशान होकर जान दे दी।

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर के बड़वन गांव पहुंचे थे। शिवराज ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। परिवारजनों ने सीएम के सामने इंसाफ की मांग रखी थी।