poor in winter

कानपुर: ठंड का कहर शुरू हो गया है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम शुरू नहीं किए गए हैं। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रविवार रात तीन वृद्धजनों की मृत्यु हो गई। मृत्यु का कारण ठंड ही माना जा रहा है।

सेंट्रल पर सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा रहता है। इसमें बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जिन्होंने सेंट्रल को ही अपना ठिकाना बना लिया है और भीख मांगकर या कुछ काम करके गुजार बसर करते हैं। ऐसे लोगों के पास ठंड से बचाव के उपाय लगभग न के बराबर हैं। ठंड से बचने के लिए हर साल जलने वाले अलाव भी अभी तक ठंडे हैं। इन हालातों में रविवार की रात सेंट्रल के इन गरीबों के लिए भारी बीती। सोमवार की सुबह आरक्षण केंद्र के बगल में एक 70 साल के बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। जीआरपी मृतक को भिखारी बता रही है। इसी तरह सिटी साइड ही पैसेंजर हाल में भी 60 और 65 साल के दो बुजुर्गो के शव मिले। इनकी भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।