मोहल्ला क्लीनिक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने पार्टी के मौजूदा हालातों पर ट्वीट करते हुए एक बार फिर दिल्ली के सीएम और आम आदमी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 20 अयोग्य विधायकों की सीट पर चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ेगा। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया है कि इस बारे में अरविंद केजरीवाल को एक आंतरिक रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें कहा गया है कि 11 सीटें हर हाल में आम आदमी पार्टी हार रही है जबकि बाकी बची 9 सीटों पर अगर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बदलती है तभी वो भाजपा-कांग्रेस को टक्कर दे पाएगी। रिपोर्ट के हवाले से कपिल मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में दिखाई नहीं दे रही है।

अदालत ने किया आप विधायकों को अंतरिम राहत देने से मना

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप विधायकों को राहत देने के लिये कोई भी अंतरिम आदेश देने से मना कर दिया। चुनाव आयोग ने कथित तौर पर लाभ का पद रखने के लिए इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश राष्ट्रपति को की है। उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग से उसे 22 जनवरी तक सूचित करने को कहा कि क्या विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोई अंतिम पत्र भेजा गया है। यह आदेश तब दिया गया जब चुनाव आयोग के वकील अमित शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या राष्ट्रपति को कोई सिफारिश भेजी गई है। जब अदालत ने उनसे चुनाव आयोग से इसका पता लगाने को कहा तो उन्होंने कहा कि इस समय वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को आप के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश की है।