Aam Aadmi Party, ND Gupta, Congress, Rajyasabha, New Delhi, Politics News

नई दिल्ली, दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को सोमवार को उस समय बड़ी राहत मिली जब रिटर्निंग ऑफिसर ने उसके राज्यसभा उम्मीदवार एनडी गुप्ता की दावेदारी को सही ठहराया. अब इस फैसले के बाद आप पार्टी के तीनों उम्मीदवारों का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है.

आप पार्टी ने पिछले हफ्ते पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया था, जिनका अब निर्विरोध चुना जाना तय है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया कि एनडी गुप्ता की दावेदारी स्वीकार कर ली गई है. कांग्रेस के आरोप को खारिज कर दिया गया है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दरियागंज रिटर्निंग ऑफिसर में लिखित शिकायत दी थी जिसमें उन्होंने आप के राज्यसभा प्रत्याशी एनडी गुप्ता पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द किए जाने की मांग की थी.

माकन ने अपने शिकायती पत्र में दावा था कि गुप्ता 30 मार्च 2015 को नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट के ट्रस्टी नियुक्त किए गए थे और अभी तक वो इस पद को संभाल रहे हैं. और यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बनता है, ऐसे में जनप्रतिनिधि कानून के तहत एनडी गुप्ता का राज्यसभा सीट के लिए किया गया नामांकन रद्द किया जाना चाहिए.

एनडी गुप्ता के खिलाफ लगे आरोपों पर आप पार्टी की ओर से राज्यसभा जाने वाले संजय सिंह ने भी कहा था कि अजय माकन का आरोप बेबुनियाद और आधारहीन है. उन्होंने जो कुछ किया है और जो भी जानकारी दी वो सब कायदे-कानून के दायरे में ही है. उन्होंने एनडी गुप्ता पर आरोप लगाने वाले को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की बात कही.

दूसरी ओर, एनडी गुप्ता ने कहा, कि वह प्रमाणपत्र हासिल करने के बाद ही कुछ बोलेंगे. अजय माकन ने उनके खिलाफ काफी खराब बातें कही हैं.