afghanistan,clean sweeps,bangladesh,in t20 series

अफगानिस्तान टीम ने नागिन डांस के लिए मशहूर बांग्लादेशी टीम को हराकर इतिहास रच डाला और सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की. अफगानी खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि नागिन डांस करने लगे. आखिर ऐसा करने का मौका भी था, क्योंकि अफगानी रणवांकुरों ने विरोधी टीम का व्हाइट वॉश जो कर दिया था.

देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 145 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश हासिल करने से केवल एक रन से चूक गई.

बांग्लादेश को चखाया मजा

बांग्लादेशी खिलाड़ी मैच के दौरान अफगानी बल्लेबाजों के आउट होने पर नागिन डांस कर जश्न मना रहे थे. जब-जब कोई अफगानी बल्लेबाज आउट होता, तब-तब बांग्लादेशी नागिन डांस करने लगते. अंत में मैच का परिणाम अफगानिस्तान के हक में गया, तो उसके खिलाड़ियों ने भी नागिन डांस कर अपनी जीत का जश्न मनाया.

नागिन डांस की शुरुआत श्रीलंका ने निदहास ट्रॉफी में की थी. बांग्लादेशी टीम और उसके समर्थक जहां जाते हैं वहां नागिन डांस करते है. बांग्लादेशी टीम की जोश में होश खोने की आदत पुरानी है.

बांग्लादेश को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी, लेकिन महमुदुल्लाह दो रन पूरा करने के साथ आउट हो गए और इस कारण उनकी टीम एक रन से इस मैच को हार गई.