AIIMS

ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये ए‍डमिट कार्ड MBBS एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए हैं। एग्‍जाम 28 मई को होगा।

गौरतलब है कि AIIMS अपने सात संस्‍थानों में मेडिकल कोर्सो में प्रवेश के लिए खुद ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इस साल ये परीक्षा कंप्‍यूटर बेस्‍ड होगी और दो शिफ्ट्स में होंगी। सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक।

AIIMS एमबीबीएस 2017 का रिजल्ट 14 जुन को जारी किया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड इस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं-
– ऑफिशियल वेबसाइट mbbs.aiimsexams.org पर जाएं।
– MBBS Admit Card 2017 लिंक पर क्लिक करें।
– अपना आईडी, पासवर्ड डालें और लॉग इन करें।
– एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें.

यदि किसी छात्र को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्‍कत हो रही है और वह सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं-

.08510010247 9582949110 7065585225 7065010303 8744002281 7065512112 7065585226 7065016007