akhilesh yadav

लखनऊ. यूपी में योगी सरकार आने के बाद तत्‍कालीन अखिलेश सरकार के एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। आरटीआई एक्टिविस्‍ट नूतन ठाकुर को आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह को बचाने के लिए अखिलेश सरकार ने वकीलों पर कुल 21.15 लाख रुपए खर्च किए थे।
नूतन ने बताया कि एक दागी अफसर को बचाने के लिए अखिलेश सरकार कितनी गंभीर हो सकती है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। अखिलेश सरकार के इस कारनामे से यह बात स्‍पष्ट हो गई है कि अखिलेश दागी अफसरों को संरक्षण देने में कोई परहेज नहीं करते थे।
आरटीआई में यह बात सामने आई है कि तत्‍कालीन अखिलेश सरकार ने यादव सिंह के केस की वकालत कर रहे कपिल सिब्‍बल को 8.80 लाख रुपए, हरीश साल्‍वे को 5 लाख रुपए और राकेश दिवेदी को 3.30 लाख रुपए दिए थे।