लखनऊ, 30 मई 2021

बिकरू नरसंहार के एक आरोपी अमर दुबे की कम उम्र की विधवा पत्नी खुशी गंभीर रूप से बीमार है। दुबे की हत्या कानपुर गांव में उस हत्याकांड के बाद हुई थी, जिसमें विकास दुबे के गिरोह ने आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

खुशी की शादी को बमुश्किल तीन दिन ही हुए थे, तभी हत्याकांड हुआ था और उसके पति को बाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

पिछले साल सितंबर में जब वकीलों ने साबित कर दिया कि खुशी नाबालिग है, तो अदालत ने उसे जेल से बाराबंकी के एक आश्रय गृह में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था।

डॉक्टरों के मुताबिक, खुशी ने शनिवार की शाम सीने में तेज दर्द की शिकायत की और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि खुशी की हालत बिगड़ती गई और उसे खून की उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

बी.एन. जिला अस्पताल के मौर्य ने बताया कि खुशी दुबे का इलाज चल रहा था, लेकिन बाराबंकी में कुछ जांच नहीं हो पा रही है, इसलिए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

खुशी के परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं से कहा कि वह पिछले साल नवंबर से बहुत बीमार थी, लेकिन उनकी गुहार के बावजूद खुशी को उचित इलाज नहीं दिया गया।