Amarnath Yatra, Registration, Advisory For Amarnath Yatra

नई दिल्ली: हिंदुओं की पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए आज से सभी अधिसूचित बैंकों की शाखाओं में पंजीकरण शुरू हो गया। दो महीने तक चलने वाली अमरनाथ तीर्थ यात्रा 28 जून को बालटाल और पहलगाम मार्ग से शुरू होगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा है कि यात्रा के लिए पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और येस बैंक की देशभर में 440 शाखाओं के माध्यम से किया जाएगा।

अस्वस्थ लोगों के पंजीकरण पर लगाई रोक
यात्रा के लिए 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और अस्वस्थ लोगों के पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।  बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य से संबंधित परामर्शिका भी जारी की है जिसमें यह जानकारी दी गई है यात्रा के दौरान उन्हें किन बातों का खयाल रखना है। यात्रा की विस्तृत जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा यात्रा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा कर चुके हैं।