laden

नई दिल्ली : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन की निजी और व्यवाहरिक ज़िन्दगी से जुड़ी लगभग 4 लाख 70 हजार फाइलों को सार्वजानिक रूप से रिलीज़ कर दिया है।सूत्रों के अनुसार ये सभी फाइलें एजेंसी ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के एनकाउंटर के दौरान बरामद की थी।

अमेरिका के हाथ लगी ओसामा की पर्सनल डायरी laden

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ अहम दस्तावेज, ऑडियो और अश्लील वीडियो क्लिप भी मौजूद हैं। इन वीडियोस में ओसामा के बेटे हमजा के निकाह की भी वीडियो बरामद हुई है।

दुनिया के खिलाफ कर रहा था आतंकी साज़िश laden

आपको बता दें की ऐसा चौथी बार हुआ है कि सीआईए ने आतंकी ओसामा बिन लादेन से जुड़े दस्तावेज अथवा जानकारियां जगज़ाहिर की हैं। ख़बरों के अनुसार अभी भी कुछ ऐसी खुफियां जानकारियां हैं जिन्हे एजेंसी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने पास महफूज रखा है। सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमप्यो ने मीडिया में एक बयान ज़ारी करते हुए बताया कि ,’लादेन के जिन दस्तावेजों को हमने रिलीज़ किया है उनमें अमेरिका के लोगों के खिलाफ साजिश और देश में आतंकवाद फैलाने की प्लानिंग थी’ जिसके बारे में आगाह करना बेहद ज़रूरी था।

कार्टून फिल्मों और बॉलीवुड सांग्स का था दीवाना laden

ख़बरों के मुताबिक दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन के पर्सनल कंप्यूटर से कई ऐसी चीजें प्राप्त हुई हैं जिसने सभी को चौंका दिया। आतंकी ओसामा के कंप्यूटर से कार्टून फ़िल्में और बॉलीवुड फिल्मों के गानों की फाइलें प्राप्त हुई हैं। बताया जाता है कि ओसामा बॉलीवुड फिल्मों का बेहद शौकीन था और कुमार सानू और अलका याग्निक के गानों का तो वो जबरदस्त फैन था।

पूरे लैपटॉप भरा था सिर्फ पोर्न फिल्मों से laden

इसी बीच एजेंसी को ओसामा का एक और पर्सनल लैपटॉप भी मिला था। मगर जिसकी फाइलें ओपन करने के बाद सभी के होश उड़ गए। उस लैपटॉप में कई फाइलें थी जिन्हे काफी ख़ुफ़िया तरीके से एक के बाद एक फ़ोल्डर्स में स्टोर किया गया था। पहले तो एजेंसी को लगा कि ये ज़रूर एटम बम अथवा आतंकी हमलों से जुड़ी कई जानकारियां होंगी मगर उस फाइलों में सिर्फ पोर्न फ़िल्में ही मौजूद थी। पूरे लैपटॉप को खंगालने के बाद एजेंसी के होश तब उड़ गए जब उन्हें ये पता चला कि पूरे लैपटॉप की सभी फाइलों में सिर्फ पोर्न फ़िल्में ही सेव थीं।

घर में घुस कर मारा था अमेरिका ने laden poster

आपको बता दें कि दुनिया में आतंक का कहर बरपाने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के जांबाज कमांडो की टीम ने 2 मई 2011 को ओसामा को उसी के घर में घुस कर मार दिया था।