मुंबई :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इस वर्ष 11 अक्टूबर को अपनी ज़िन्दगी के सफल 75 साल पूरे कर लेंगे। इसलिए इनदिनों सोशल मीडिया में इनके जन्मदिन के जश्न को धूमधाम से मनाने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है। पर अपने जन्म के जश्न की खबर से अमिताभ बच्चन खुद बेखबर हैं और उन्होंने इस बात का पूरी तरह खंडन करते हुए इस जश्न को महज एक कोरी अफवाह बताया है।
बिग बी के अनुसार वो अपने जन्मदिन को बेहद साधारण तरीके से अपने परिवार के साथ मनाना पसंद करते हैं और जब उन्हें अपने लिए आयोजित होने वाले जश्न का पता चला तो उन्होंने इस जश्न से खुद को बिलकुल अलग बताया और ट्वीट करके इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की –
T 2509 – बड़े बड़े समाचार पत्रों internet पे और अन्य जगहों से मुझे पढ़ने को मिल रहा हैं की मेरा जन्मदिवस धूम शूम से मनाया जाएगा ! निराधार !! pic.twitter.com/dkfNiUB44J
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
”उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने ब्लॉग पर भी की है, और कहा है कि अगर कोई ऐसे आयोजन की प्लानिंग कर रहा है तो करे लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा. बस बोल दिया तो बोल दिया!!!!”
बिग बी अमिताभ बच्चन इस समय शो ”कौन बनेगा करोड़पति” के नए सीज़न की शूटिंग में बिजी हैं।








