Brazilian Football Club International, Anderson, Football, Sports News

पोटोर् एलेग्रे (ब्राजील)। मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी और ब्राजील के अंतरार्ष्ट्रीय मिडफील्डर एंडरसन ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब इंटरनेशनल से अलग हो गए हैं।

एंडरसन आपसी सहमति के साथ इंटरनेशनल क्लब से अलग हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के नुसार, 29 वषीर्य खिलाड़ी एंडरसन का इंटरनेशनलल क्लब के साथ करार समाप्त होने में एक साल बाकी रह गया था।

एंडरसन ने कहा कि ब्राजील सेरी-ए लीग क्लब कोरिटिबा एफसी के साथ ऋण करार के बाद वह क्लब की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। इंटरनेशनल क्लब ने एक बयान में कहा, “हम इस अनुबंध को खत्म करने के लिए एक फैसले पर आए हैं। क्लब उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।”

एंडरसन ने इंटरनेशनल क्लब के लिए 88 मैचों में छह गोल दागे हैं। वह 2015 में इस क्लब में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, “साल 2018, मैं अपनी नई चुनौतियों का इंतजार करता रहूंगा। जैसे मैं 12 साल की उम्र से करता आ रहा हूं। मैं हमेशा इंटरनेशनल क्लब का समर्थन करता रहूंगा और आश है कि क्लब अपने लक्ष्य हासिल करे।”