एपल ने अपने iOS 16.4.1 के लिए रैपिड सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। iOS 16.4.1 में एक बड़ा बग था जिसका हैकर्स फायदा उठा सकते थे। iOS 16.4.1 को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि इस अपडेट को इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं। रैपिड सिक्योरिटी अपडेट कंपनी के अपडेट देने का नया तरीका है। यह अपडेट किसी बड़े बग के सामने आने के तुरंत बाद जारी किया जाता है।

पिछले हफ्ते ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि आईफोन में एक बड़ा बग मिला है जिसका फायदा उठाकर QuaDream और NSO ग्रुप जैसे स्पाइवेयर मेकर दुनिया के किसी भी आईफोन को हैक कर सकते हैं। नया अपडेट एपल की डिवाइस को किसी भी तरह के संभावित हैक को रोकने के लिए जारी किया गया है।

नए अपडेट के बारे में एपल ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है। सपोर्ट पेज पर कहा गया है कि नया रैपिड सिक्योरिटी अपडेट iOS 16.4.1, iPadOS 16.4.1 और macOS 13.3.1 के लिए जारी किया गया है यानी यदि किसी डिवाइस में यह वर्जन नहीं होगा तो रैपिड अपडेट इंस्टॉल नहीं होगा।

रैपिड अपडेट को लेकर एपल ने कहा है कि इससे पहले सफारी वेब ब्राउजर की सिक्योरिटी पहले के मुकाबले बेहतर होगी। अपडेट के लिए आपको iPhone या iPad की सेटिंग में जाकर General > Software Update > Automatic Updates चेक करना होगा।