नई दिल्ली, राजधानी में सीलिंग का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूख ​हड़ताल की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी। सीएम ने इस मुद्दे का समाधान निकालने के लिए दोनों से मिलने का समय मांगा। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर बिल लाने की भी मांग की है।

 

पीएम और राहुल को लिखे इस पत्र को केजरीवाल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया गया। पीएम को भेजे खत में सीएम ने लिखा कि दिल्ली में आजकल व्यापारियों की दुकानें सील की जा रही हैं। ये वो व्यापारी हैं जो ईमानदारी के साथ 24 घंटे मेहनत करके अपना व्यापार चलाते हैं और सरकार को टैक्स देते हैं। बेईमान नहीं है और देश के विकास में अपना सहयोग देते हैं। केजरीवाल ने लिखा कि सीलिंग कानून में कुछ कमियां हैं और इन्हें दूर करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि तुरंत संसद में सीलिंग मामले में बिल लाया जाए और इस कानून में मौजूद कमियों को दूर किया जाए क्योंकि इसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।

 

पत्र में केजरीवाल ने लिखा कि सीलिंग के कारण कई व्यापारी भूखमरी की कगार पर आ गए हैं। इस कार्रवाई से बड़ी संख्या में व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे, इससे राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग करते हुए पीएम से मिलने का समय भी मांगा। वहीं राहुल को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने सीलिंग के मुद्दे को संसद में जोर-शोर से उठाने की मांग की ताकि केंद्र सरकार को इस पर बिल लाने व उसे पारित करने के लिए बाध्य किया जा सके। उन्होंने लिखा कि वे इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से मिलना भी चाहते हैं। बता दें कि केजरीवाल ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि यदि 31 मार्च तक कोई समाधान नहीं होता है तो वह भूख हड़ताल पर जाएंगे।