Ashes Series, Aus Vs England, Brisbane Test

ब्रिस्बेन, ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 195 रनों पर समेत दिया था. इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया को 170 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में शानदार आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में =बिना विकेट खोए 173 रन बनाकर कर सीरीज़ का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया.

डेब्यू मैच खेल रहे कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 82 और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर नाबाद 87 रनों की पारी खेली. बैनक्रॉफ्ट ने 182 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया है. वहीं वॉर्नर ने 119 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े हैं.

इससे पहले, इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. मोइन अली ने 40 और जॉनी बेयरस्टो ने 42 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नेथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए जबकि पेट कमिंस को 1 विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 302 रनों पर सीमित कर दिया था और कप्तान स्टीव स्मिथ (141) की शतकीय पारी के दम पर 328 बनाते हुए 26 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी समेट दिया था. कप्तान स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.