नई दिल्ली, पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के 857 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज होगा। तीन पूर्वोत्तर राज्यों में डाले गए मतों की आज कड़ी सुरक्षा के बीच गणना शुरू हो गई। त्रिपुरा में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है।  वहीं मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे जाती दिख रही है। नगालैंड में भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन बढ़त बनाता नजर आ रहा है।

Assembly Election Result :
त्रिपुरा में बीजेपी 38 और लेफ्ट 21 सीटों पर आगे चल रही है

मेघालय में बीजेपी 6, कांग्रेस 21, एनपीपी 18 सीट पर आगे चल रही है

नागालैंड में बीजेपी 30 सीट, कांग्रेस 2 सीट और एनपीएफ 25 सीट पर आगे चल रही है

कड़ी सुरक्ष के बीच मतगणना
त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ। नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान हुआ। त्रिपुरा के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी तापस राय ने बताया कि सभी आठ जिलों के 20 उप संभागों में 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 59 मतगणना कक्षों में मतों की गिनती चल रही है। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।  परिणाम आने की शुरूआत करीब पांच घंटे में हो सकती है। नगालैंड में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के 17 केंद्रों में 349 मेजों में मतों गिनती की व्यवस्था की गई है।

राज्य के अतिरिक्त सीईओ एन मोआ अइर ने बताया कि नगालैंड में प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में मतगणना की जा रही है। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि सभी 13 मतगणना केंद्रों में तीन स्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था। एक्जिट पोल की मानें तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी। नगालैंड में भाजपा नीफियू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ चुनावी वैतरणी पार लगाने की उम्मीद में है। दोनों गठबंधन भागीदारों में से एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने बाकी 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। साल 1963 में नगालैंड के अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस ने तीन मुख्यमंत्री दिए। लेकिन वह अब केवल 18 सीटों पर लड़ रही है, जबकि बीजेपी यहां 20 सीटों पर खड़ी है फिलहाल यहां नगा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है।