atk beat chennai city

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके ने शुक्रवार को खेले गए सुपर कप क्वालीफायर के एक मुकाबले में आसान जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सिटी को 4-1 से मात दी। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एटीके के हितेश शर्मा ने 37वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

पहले हाफ के इंजुरी टाइम में चेन्नई सिटी के फ्रेंच स्ट्राइकर जीन जोकिम ने गोल मारकर टीम को बराबरी दिला दी। दूसरे हाफ में एटीके ने दमदार प्रदर्शन किया। जेक्विंहा और आशुतोष मेहता ने 57वें एवं 77वें मिनट में गोल करके टीम को 3-1 से आगे कर दिया। इसके बाद, मैच के 83वें मिनट में रोबी कीन ने गोल दाग कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। सुपर कप के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में अब एटीके का सामना 3 अप्रैल को एफसी गोवा से होगा।

सुपर कप: मुंबई सिटी एफसी ने एरोज को दी मात

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए सुपर कप क्वालीफायर के अंतिम-16 राउंड में आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज को अतिरिक्त समय में किए गए गोल के दम पर 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई ने सुपर कप-2018 के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एवरटोन सांतोस ने 104वें मिनट में गोल कर मुंबई की जीत दिलाई।

इससे पहले एरोज ने 77वें मिनट में राहुल कैनोली के गोल के दम पर बढ़त ले ली थी और लग रहा था कि मैच अपने नाम कर लेगी, लेकिन 90वें मिनट में मुंबई को पेनाल्टी मिली और अचिले इमाना ने इस पर गोल करते हुए मुंबई को बराबरी पर ला दिया।

एरोज के आशीष राय ने एवरटन को बॉक्स के अंदर गिरा दिया था जिस पर पेनाल्टी मिली। इसके बाद मुंबई के गोइयान ने एवरटन को लंबा पास दिया और उन्होंने अपने दाहिने पैर से शानदार किक मारते हुए गेंद को नेट में डाल मुंबई को जीत दिलाई। अगले मैच में मुंबई का सामना पांच अप्रैल को ईस्ट बंगाल से होगा।