लुटेरे

बाहुबली 2 सिनेमाघरों में छाई हुई है। बाहुबली के लिए लोगो का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। जहां एक तरफ बाहुबली के कमाई में रिकॉर्ड तोड़ने की खबर आ रही है वहीँ दूसरी तरफ खबर आई है कि ‘बाहुबली’ की वजह से एक लुटेरे को पकड़ लिया गया है। जो काम ओडिसा की पुलिस सात साल से नहीं कर प् रही थी वो काम बाहुबली ने कर दिखया।

बाहुबली ने एक दिन में शाहरुख़ खान के सर्वाधिक कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा

दरअसल, जो लुटेरा पकड़ा गया है उसे ओडिसा पुलिस पिछले 7 सालों में नहीं पकड़ पाई थी। बाहुबली के कारण ये लुटेरा गिरफ्त में आ गया।
एटीएम लुटेरे को ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ फिल्म देखते समय पुलिस ने लुटेरे संभव आचार्य को गिरफ्तार किया है। संभव आचार्य पर 50 से ज्यादा एटीएम को लूटने का आरोप है। यह लुटेरा जयपुर जिला क्षेत्र के बालीचंद्रापुर का निवासी है।

बाहुबली 2 की कमाई 450 करोड़ तक पहुंची!

सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि संभव आचार्य सिनेमा हाल में बैठा बाहुबली फिल्म देख रहा है। आपको बता दें कि कई सालों से पुलिस उसकी तलाश में थी।

भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त सत्यब्रत भोई ने बताया कि 2007 में उसके खिलाफ राजधानी के पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा राज्य के अन्य पुलिस स्टेशनों पर भी उसके खिलाफ मामले दर्ज किए गए थे