मिताली

आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया अहम मैच में खेल जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। भारत की ओर से पूनम राउत ने सबसे अधिक 106 रन बनाए। पूनम राउत ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। पारी में 11 चौके लगाए।

पूनम राउत और मिताली राज के बीच 155 रन की पार्टनरशिप हुई। इस बीच मितली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मितली ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये इतिहास रचने के साथ ही मिताली ने कई और बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। मिताली ने सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई दिग्गज पुरुष बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। मिताली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शेर्लोट एडवर्ड्स के 5992 के रिकॉर्ड को दिया। इस इतिहास के साथ ही मिताली ने वनडे करियर में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए।

भारत ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। कोई भी टीम अभी तक सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी है लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की स्थित मजबूत है।