बांग्लादेश ने रविवार को अपने 100वें टेस्ट मैच में श्रीलंका को उसी के घर में चार विकेट से मात देते हुए इतिहास रच दिया है। कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली चौथी टीम बन गई है।

श्रीलंका पर चार विकेट की ऐतिहासिक जीत से दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। इस तरह बांग्लादेश ने अपने 100वें टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। साथ ही बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है। यह कारनामा उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज ने किया है।

मैन ऑफ़ द मैच रहे तमीम इकबाल ने आज शानदार 82 रन बनाये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शाकिब अल हसन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
टीम ने 191 रन का लक्ष्य पांचवें दिन के तीसरे और अंतिम सत्र में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश ने पहली बार किसी टेस्ट में श्रीलंका को हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर भी की। दिलरुवान परेरा ने 50 और सुरंगा लकमल ने 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर टीम को 300 के पार पहुँचाया था।

श्रीलंका की दूसरी पारी 319 के स्कोर पर समाप्त हुई और बांग्लादेश को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला, जो चौथी पारी के हिसाब से चुनौतीपूर्ण था। शाकिब अल हसन ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।