भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 मार्च 2022 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स 2023-2027 सत्र के लिए मीडिया अधिकार की निविदा (टेंडर) जारी की। बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए 50,000 करोड़ रुपए की कमाई की उम्मीद है। इधर, बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स के जरिए 50 हजार करोड़ रुपए कमाई की तैयारी शुरू कर दी है, उधर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की तीन सदस्यीय टीम बाजार की स्थिति का अध्ययन करने के लिए मुंबई पहुंच गई है। अगले साल सीए को भी अपने मीडिया राइट्स का नवीनीकरण करना है।

क्रिकबज की खबर के अनुसार, निक्की लिनी की अध्यक्षता वाली टीम सोनी समेत भारत में अपने वर्तमान मीडिया भागीदारों, विभिन्न प्रसारकों और ओटीटी प्लेटफार्मों से मिल रही है। क्रिकबज ने इस बात की भी पुष्टि की कि सीए की टीम की वायकॉम नेटवर्क (जो जल्द ही एक स्पोर्ट्स चैनल लॉन्च करने जा रहा है), स्टार, अमेजॉन प्राइम के साथ-साथ फैनकोड (ड्रीम 11) के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा हुई है।

इससे पहले आईपीएल की वेबसाइट पर बीसीसीआई सचिन जय शाह की ओर से एक बयान जारी किया गया। बयान में जय शाह ने कहा है कि बीसीसीआई आईपीएल इतिहास में पहली बार नई बोली लगाने वालों के लिए ई-नीलामी की व्यवस्था करेगा और यह 12 जून से शुरू होगा। शाह ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट में कहा ‘दो नई टीमों, अधिक मैचों, अधिक स्थानों और अधिक जुड़ाव के साथ, हम आईपीएल को और अधिक नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस प्रक्रिया से न केवल अधिकतम राजस्व हासिल होगा, बल्कि इसका महत्व भी अधिकतम होगा। जिससे भारतीय क्रिकेट को अत्यधिक लाभ होगा।’ अभी भारत में आईपीएल का एकमात्र लाइव स्ट्रीमिंग मंच ‘डिजनी प्लस होस्टार’ है।

गुजरात और लखनऊ फ्रेंचाइजी को शामिल करने के बाद आईपीएल के मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। इससे नीलामी में बोली की तगड़ी प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है, क्योंकि इस क्षेत्र में अब जी-सोनी और रिलायंस वायकॉम 18 भी शामिल हैं। BCCI अमेजॉन प्राइम, मेटा और यूट्यूब से ‘डिजिटल स्पेस’ के लिए बड़ी बोली लगाने की उम्मीद कर रहा है।