Board of Control

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस साल दलीप ट्रॉफी का आयोजन रद्द करने का फैसला लिया था लेकिन अब BCCI ने 2017-18 सत्र के कार्यक्रम से दिलीप ट्रॉफी को हटाने का फैसला वापस ले लिया है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई क्रिकेट संचालन एमवी श्रीधर को मौजूदा सत्र में दिलीप ट्रॉफी को शामिल करने को लेकर एक ई-मेल लिखा था जिसके बाद दिलीप ट्रॉफी को इस सत्र का हिस्सा बनाए जाने की घोषणा की गई।

गांगुली ने कोलकाता में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘तकनीकी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि दिलीप ट्रॉफी बीसीसीआई के कैलेंडर का हिस्सा होगी। लेकिन जब कार्यक्रम सामने आया, तो यह इसमें शामिल नहीं थी। फिर मैंने श्रीधर को मेल लिखा। वह अभी स्वस्थ नहीं हैं, जब वह स्वस्थ होंगे तब इसका जवाब देंगे।’

सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा कि, दलीप ट्रॉफी को दोबारा घरेलू कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इसका आयोजन किया जाएगा और इसकी व्यवस्था भी की जाएगी। हमने बीसीसीआई को इसे कार्यक्रम से हटाने के लिए मना किया है।’