ashish kapoor Indian Former Cricketer

मुम्बई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी जूनियर चयन समिति में पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की जगह पूर्व आफ स्पिनर आशीष कपूर को शामिल करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तीन सदस्यीय इस चयन समिति में ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख बाकी दो अन्य सदस्य हैं। प्रसाद इस समिति के अध्यक्ष थे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की गेंदबाजी कोच बनने के चलते उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, आशीष कपूर तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद का स्थान लेंगे। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यह जरूरी है कि कम उम्र में ही प्रतिभाओं की तलाश की जाए और उन्हें निखारा जाए। पूर्व आफ स्पिनर आशीष ने भारत के लिए चार टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं। वह 1996 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा था। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने आशीष को बधाई देते हुए कहा,” इस पद पर नियुक्त होने के लिए मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जूनियर चयन समिति के सदस्य के रूप में उनका अनुभव खेल को आगे ले जाएगा।”