टी20

१ जून से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने अनोखी हैट्रिक पूरी की है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में अफ्रीका नंबर-1 टीम बनी रही, वहीं टॉप बैट्समैन और टॉप बॉलर उसी टीम से हैं। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है।

नं -1 टीम – दक्षिण अफ्रीका के साथ दक्षिण अफ्रीका के नं -1 बल्लेबाज – एबी डिविलियर्स और नं -1 गेंदबाज – कैगिसो रबाडा भी नंबर वन पर हैं। द. अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (874 रेटिंग अंक), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (871 अंक) और कोहली (852 अंक) क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में हालांकि कोई भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है। गेंदबाजों की सूची में द. अफ्रीका के कैगिसो रबाडा शीर्ष पर काबिज हैं। रबाडा 1998 के बाद सबसे कम उम्र (22 वर्ष, 5 दिन) के गेंदबाज बने हैं, जो रैंकिंग में टॉप पर हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (21 वर्ष, 13 दिन) ने उपलब्धि हासिल की थी। रविचंद्रन अश्विन संयुक्त 18वें स्थान पर हैं।