whatsapp

नयी दिल्ली। व्हॉट्सएप ने ग्रुप एडमिन का प्रमोशन कर दिया है। पहले ग्रुप एडमिन के पास किसी को जोडऩे व हटाने का अधिकार था। अब व्हॉट्सएप ने एडमिन के अधिकारों पर बढ़ोत्तरी कर दी है। अब ग्रुप एडमिन अपनी इच्छानुसार अन्य सदस्यों पर ग्रुप में मैसेज, फोटोग्राफ, वीडियो, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट्स और वॉइस मैसेज भेजने पर प्रतिबंध लगा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हॉट्सएप पर एक नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इसका नाम है रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप। यह फीचर व्हॉट्सएप ग्रुप के फीचर को पूरी तरह बदल देगा। रिपोर्ट के मुताबिक रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप फीचर की सेटिंग आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए 2.17.430 वर्जन पर की जा रही है। रिस्ट्रिक्टिड ग्रुप सेटिंग सिर्फ ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स के द्वारा ही एक्टिवेट की जा सकेगी। अन्य सदस्यों को प्रतिबंधित करने के बाद भी ग्रुप एडमिन खुद मीडिया शेयरिंग और चैटिंग जारी रख सकता है।

इस फीचर के जरिए जिन सदस्यों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, वह बाद में सिर्फ मैसेज पढ़ ही सकेंगे, उसका जवाब नहीं दे सकेंगे। कोई भी मैसेज पोस्ट करने या मीडिया शेयरिंग के लिए उन्हें मैसेज एडमिन बटन का इस्तेमाल करना होगा। ग्रुप पर जाने से पहले इस मैसेज को एडिमन से अप्रूव कराने की जरूरत पड़ेगी। यह भी पाया गया है कि एडमिन किसी भी सदस्य पर 72 घंटों तक के लिए प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि, समय की यह लिमिट इस फीचर के आने के बाद बदली भी जा सकती है ।