NIA, Terrorist Funding, Adesh Jain, Foreign Currency

जालंधर, आतंकियों की मदद करने वाले देश के कई सर्राफा व्यापारी अब एन.आई.ए. के रडार पर हैं। इंटैलीजैंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को सूचना दी है कि देश के कई सर्राफा व्यापारी टैरर फंडिंग में शामिल हैं। रविवार को एन.आई.ए. की टीम ने देश के अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कई सर्राफा व्यापारियों से गहन पूछताछ भी की है।

गौर हो कि एन.आई.ए. ने 3 फरवरी को मुजफ्फरनगर में आदेश जैन नामक सर्राफा व्यापारी को गिरफ्तार किया था। रविवार को पुलिस ने आदेश जैन के बेटे अंशुल जैन व शशांक जैन से भी पूछताछ की जिसके बाद अन्य कई स्थानों पर भी नोटिस तामील करवाए।

कहीं डरा-धमका कर तो नहीं करवाई जा रही फंडिंग
बहरहाल सर्राफा व्यापारियों के इस कदर आतंकियों के साथ होने की सूचना की गंभीरता को देखते हुए एन.आई.ए. की टीम देश भर में एक्टिव हो गई है और यह पता लगाने में भी जुट गई है कि कहीं आतंकियों व उनके आकाओं ने सर्राफा व्यापारियों को डरा-धमकाकर अपने साथ तो नहीं किया हुआ है। टैरर फंडिंग के लिए वह सर्राफा व्यापारियों को ब्लैकमेल तो नहीं कर रहे हैं।

पहले भी बुलाया था शशांक व अंशुल को पूछताछ के लिए एन.आई.ए. को लगातार मुजफ्फरनगर के सर्राफा व्यापारियों द्वारा टैरर फंडिंग के इनपुट मिल रहे हैं। मुजफ्फरनगर से हवाला मामले में 2 सर्राफा व्यापारियों की गिरफ्तारी के बाद यह सूचना आई थी कि देशभर के अन्य राज्यों में भी सर्राफा व्यापारी टैरर फंडिंग में संलिप्त हैं।

बताया जा रहा है कि शशांक जैन और अंशुल जैन को एन.आई.ए. ने पहले भी पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया था, मगर ये दोनों एन.आई.ए. हैडक्वार्टर नहीं पहुंचे जिस पर इनसे फिर नोटिस तामील करवाए गए।

आदेश जैन से बरामद हुई थी विदेशी करंसी व हथियार 

3 फरवरी को एन.आई.ए. की टीम ने ए.टी.एस. के साथ मुजफ्फरनगर के अरिहंत ज्वैलर्स व दिनेश ज्वैलर्स के घर व दुकान पर छापामारी की थी जो 14 घंटे तक चली थी। एन.आई.ए. को अरिहंत ज्वैलर्स के मालिक आदेश जैन के यहां छापामारी में 32 लाख की नकदी, 1 चाइना मेड पिस्टल, कारतूस, 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल समेत भारी मात्रा में दस्तावेज, इलैक्ट्रोनिक डिवाइस व सऊदी अरब, कतर, जापान, थाईलैंड, ओमान, कुवैत, यू.एस.ए. की करैंसी बरामद हुई थी। वहीं, दिनेश ज्वैलर्स के मालिक दिनेश गर्ग उर्फ अंकित के यहां छापेमारी में 15 लाख रुपए, 2 नोट गिनने की मशीन, एक पिस्टल, कारतूस, 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन बरामद किए थे।