एलियंस (Aliens) होते हैं या नहीं होते हैं, इसे लेकर काफी लंबे समय से बहस चल रही है. एलियंस की दुनिया आज तक लोगों से छिपी हुई है. कुछ इसे सिर्फ दिमाग का फितूर बताते हैं तो कुछ का मानना है कि एलियंस होते हैं और ये इंसान के बीच ही अपनी पहचान छिपा कर रह हैं. ऐसे कई वीडियोज (Aliens Video) सामने आते रहते हैं, जिनमें एलियंस को देखने का दावा किया जाता है. कुछ को लोग फेक मान लेते हैं. इस बीच अब ताजा तस्वीरें पाकिस्तान के इस्लामाबाद से सामने आई है. इसमें आसमान में एक यूएफओ को उड़ते देखा गया. कुछ लोगों के मुताबिक, ये यूएफओ का अबतक का सबसे बेहतरीन सबूत है.

बिर्मिंघम ( Birmingham) में रहने वाले अरसलान वररिच (Arslan Warraich) ने बताया कि इस्लामबाद में दिखाई दिया ये यूएफओ बेहद साफ़ था. ये एक तिकोना ऑब्जेक्ट जैसा था जो दूर से काले रंग की पतंग जैसा नजर आ रहा था. इससे लाइट भी निकल रही थी. उसने ही 12 मिनट का एक वीडियो भी बनाया. साथ ही इसकी कई तस्वीरें भी खींची. बिना टेलिस्कोप के ये एक काले पत्थर जैसा नजर आ रहा था. लेकिन जब कैमरे से इसे ज़ूम करके देखा गया तब ये तिकोना नजर आया. इसकी कई फोटोज भी अरसलान ने खींची.

ऐसा दिखाई दे रहा था यूएफओ
अरसलान ने बताया कि ये यूएफओ सॉलिड ब्लैक कलर का था. इसकी कोई भी एड्ज शार्प नहीं थी. साथ ही ये फिल्मों में दिखाए गए यूएफओ की तरह चमकीला भी नहीं था. ऐसा लग रहा था कि ये लोगों की नजर से छिपकर उड़ान भरना चाहता था लेकिन इसमें नाकमयाब हो गया. अरसलान के फुटेज में ये यूएफओ इस्लामाबाद में उड़ता दिखाई दिया. इस बीच आसमान में यूएफओ के साथ कुछ पक्षी भी कैद हुए. लेकिन ताज्जुब ये था कि पक्षी भी इस यूएफओ से दुरी बनाकर उड़ान भर रहे थे.

ड्रोन से किया इंकार
इस फुटेज में अरसलान को कई पक्षी भी नजर आए. लेकिन वो इस बात के लिए कन्फर्म हैं कि ये पक्षी नहीं था. ना ही ये कोई ड्रोन था. अरसलान ने कहा कि वो खुद भी कई ड्रोन उड़ा चुका है. ऐसे में उसे पूरा यकीन है कि ये कोई ड्रोन नहीं था. साथ ही ये किसी मिलिट्री का ख़ुफ़िया विमान भी नहीं था, जिसे दिन में उड़ाया जा रहा था. 33 साल के अरसलान द्वारा ये वीडियो शेयर होते ही हड़कंप मच गया. खासकर यूएफओ हंटर्स इस वीडियो की जाँच में जुट गए हैं. कई लोगों ने इस क्लिप को देखने के बाद पाकिस्तान का मजाक उड़ाया. कई ने कहा कि लगता है कि अब पाकिस्तान का नया दुश्मन एलियन है. कहीं अटैक ना कर दे.