Pakistani Actress Saba Qamar, Pakistan, Humiliation

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में वह अपने पाकिस्तानी होने के नाते हुई परेशानी का दर्द बयां करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सबा कहती हैं, पाक सरजमीं जिसके हम नारे लगाते हैं, पाकिस्तान जिंदाबाद..पाकिस्तान ये..वो..लेकिन जब हम बाहर जाते हैं तो जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता नहीं सकती. मुझे बहुत ह्यूमीलिएटिंग लगता है जब ऐसे करके एक-एक चीज आपकी चेक की जाती है. मुझे याद है मैं अपनी शूटिंग कि लिए टिब्लिसी गई थी. मेरे साथ जो मेरा क्रू था इंडियन, सब निकल गए. लेकिन मेरे पासपोर्ट की वजह से मैं रुक गई. मेरी पूरी इन्वेस्टिगेशन हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ फिर मुझे जाने दिया. उस दिन मुझे अहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये हमारी पोजीशन है, कहां स्टैंड करते हैं हम.

सबा की इस वीडियो को इंटरनेट पर हजारों लोग देख चुके हैं और यह खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो सबा आलम नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. उन्होंने लिखा कि केवल सबा नहीं सभी पाकिस्तानियों को ये शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है जब उन्हें आतंकी देश समझा जाता है. जब हमारे बच्चों को मक्खियों की तरह मार दिया जाता है और हमें उसके लिए इंसाफ भी नहीं मिलता. जब हाफिज सईद जैसे आतंकी खुले घूमते हैं और हम बेबस होकर देखते रहते हैं.

बता दें कि सबा की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. भारत में शुरू हुए ‘जिंदगी’ टीवी चैनल के जरिए सबा ने खूब तारीफ पाई थी. इसके अलावा वह साल 2017 में इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आई थीं.