jobs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बजट 2018 के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में 70 लाख लोगों को नौकरी देगी.

साथ ही रोजगार में इजाफा देने के लिए अन्य कदम उठाए जाएंगे. इस बजट के माध्यम से सरकार की ओर से स्कॉलरशिप देने का वादा किया गया है, जिससे मेधावी छात्र बिना पैसे के बिना किसी टेंशन की पढ़ाई कर सकेंगे.

सरकार ने सुनिश्चित किया है कि रोजगार के कई अवसर पैदा किए जाएंगे. साथ ही सरकार ने 3 लाख करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लक्ष्य रखा है, जिससे कई बेरोजगार अपना व्यापार शुरू कर सकेंगे. इस दौरान जेटली ने कहा कि हर जिले में स्किल सेंटर खोले जाएंगे.

बजट में ये भी कहा गया है कि नई नौकरियों में 12 फीसदी EPF सरकार की ओर से दी जाएगी. सरकार ने मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया है. शिक्षकों के लिए B.Ed. प्रोग्राम को नया कलेवर दिया जाएगा.