नई दिल्ली, 19 मई 2021

केनरा बैंक क खाताधारकों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए जरूरी खबर टवीट कर साझा की है और उन्हें 31 मई 2021 तक अपने बैंक खाते में कम से कम 342 रुपए जरूर रखने की अपील की है। केनरा बैंक ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्वीट जारी कर अपने खाताधारकों से अपील की है कि वो अपने बैंक खाते में 342 रुपए जरूर रखें। ऐसा नहीं होने पर खाताधारकों को नुकसान हो सकता है।

केनरा बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर

केनरा बैंक के खाताधारकों के लिए ये खबर जरूरी है। बैंक के खाताधारकों को खाते में 342 रुपए जरूर रखना है। इस रकम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के रिन्यू के लिए है। इन दो योजनाएं के नवीकरण के लिए बैंक ने खाताधारकों को अपने खाते में बैलेंस बनाकर रखने की अपील की है। बैंक ने ट्वीट कर लिखा कि PMSBY और PMJJBY के एनुअल रिन्यू प्रीमियम मई 2021 में देय है। इसके लिए खाताधारकों को अपने खाते में बैलेंस बनाकर रखना है। ये अमाउंट खाते से स्वत: कट जाएंगे। ऐसे में अगर आपके खाते में यह अमाउंट नहीं रहा तो आपकी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

क्या है ये योजना

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमाधारकों को 4 लाख रुपए तक की सुरक्षा मिलती है। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमाधारकों को 55 साल की आयु तक लाइफ कवर मिलता है। इस दौरान अगर बीमा धारकों की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपए तक का कवर मिलता है। इस योजना को हर साल रिन्यू किया जाता है।

इन शर्तों का ख्याल न रखने पर होगा नुकसान

अगर बीमा धारकों ने कुछ शर्तों का ख्याल नहीं रखा तो उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है। जैसे अगर बीमा के वार्षिक नवीकरण की रकम खाते में नहीं रखी तो बीमा रद्द हो सकता है। आपको बीमा का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। जिस बैंक खाते से आपने बीमा को लिंक किया है अगर वो खाता बंद है तो भी आपका इंश्योरेंस रद्द हो सकता है। आप अपनी इस बीमा योजना से किसी एक बैंक खाते को ही जोड़ सकते हैं। अगर आपने बीमा का प्रीमियम वक्त पर जमा नहीं किया तो आपका इंश्योरेंस दोबारा रिन्यू नहीं होगा।