Blast in Car, Blast in Kabul, International News

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ओल्ड मॉल बिल्डिंंग के बाहर हुए कार बम धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई व सैंकड़ों घायल हो गए। अफगान मीडिया के मुताबिक, काबुल शहर में सादारत स्क्वायर में गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के गेट पर कार बम धमाका हुआ है। सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी-तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

काबुल में यह धमाका दोपहर 1 बजे हुआ । अफगानिस्तान लगातार आतंकी हमलों को झेल रहा है, इससे पहले 24 जनवरी को सेव द चिल्ड्रन ऑफिस के बाहर हुए हमले में 11 लोग जख्मी हो गए थे। बता दें कि पिछले सप्ताह काबुल के लग्जरी होटल में तीन आतंकी घुस गए थे, जिसमें 22 लोगों की जान गई थी। आतंकियों ने काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को मुंबई के 26/11 हमलों की तरह कब्जे में लिया था। करीब 12 घंटों के सैन्य ऑपरेशन के बाद होटल को आतंकियों से छुड़वाया गया।