राज्य सरकार के गृह रक्षा विभाग ने होम गार्ड्स के 3824 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। पहले जहां इसके लिए 11 फरवरी आखिरी तारीख घोषित की गई थी, अब उसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिला प्रशिक्षण केन्द्रों, उपकेन्द्रों और सीमा गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में होम गार्ड के लिए उम्मीदवार 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार के गृह रक्षा विभाग ने पिछले महीने 9 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती में 30 फीसदी पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

एज लिमिट

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तय की गई है। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (25 अंक)
  • स्पेशल क्वालिफिकेशन (20 अंक)
  • पर्सनालिटी टेस्ट (5 अंक)
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

आवेदन करने से पहले ये बातें जानना जरूरी

  • होमगार्ड स्वयंसेवक भर्ती के लिए आवेदक के पास SSO ID होनी चाहिए। अगर किसी के पास यह नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर या ई-मित्र कियोस्क पर इसे बनवा सकता है।
  • इस पद के लिए सभी आवेदन recruitment2.rajasthan.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • हाथ से भरा गया आवेदन पत्र या हार्ड कॉपी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र और फीस जमा करने के बाद उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना आएगी। इसका मतलब यह है कि आवेदन जमा हो गया है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Rajasthan Home Guard Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
  • https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ अपनी एसएसओ आईडी को लॉग इन करें। अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर दें।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।