नई दिल्ली, 11 सितम्बर 2021

NEET-UG 2021 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कल (12 सितंबर 2021 को) आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 13.66 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र जाने से पहले एनटीए की वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जारी दिशा-निर्देशों और ड्रेस कोड को ध्यान से पढ़ लें। इसके साथ ही अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिए डिटेल्स को भी ध्यान से पढ़ लें जिससे कि परीक्षा के वक्त किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीबीएसई की मदद से इसका आयोजन कर रही है। नगर में भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत यह परीक्षा कराई जाएगी। 02 से 05 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं को दो घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा।

NEET Dress Code :
परीक्षार्थी लंबी आस्तीन वाले कपड़े, ऊंची हील की सैंडल, जूते, बुंदा, बाली, नाक की कील, ताबीज, गंडा आदि पहन कर परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
इसके साथ ही कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉ़क्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, कलम, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी, कंगन, कैमरा, आभूषण, धातु की वस्तुएं, माइक्रो चिप और कोई भी खाद्य सामग्री साथ नहीं ले जा सकते।

NEET Admit Card 2021 :  Direct Link

NEET परीक्षा से इनमें मिलेगा प्रवेश्:
नीट परीक्षा के जरिए छात्र  देश भर के मेडिकल कॉलेजों (542 मेडिकल, 313 डेंटल, 15 एम्स, 2 जिपमर, 914 आयुष, और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज में) एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। पिछले वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 में संशोधन के बाद से 13 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और पुडुचेरी में स्थित जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाएं भी नीट से माध्यम से ली जा रही हैं। नीट परीक्षा 13 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में होगी।

एनटीए की ओर से जारी कुछ खास गाइडलइन्स:
1- परीक्षा के दिन परीक्षा में प्रवेश से पहले छात्रों को एन95 मास्क दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दिया गया फ्रेश मास्क ही पहनें और परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न करें।